अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान करने केंद्रों को सजाया गया

अम्बिकापुर। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोस्कर के मार्गदर्शन में मतदाताओं को मतदान के लिए आकर्षित करने आदर्श मतदान केन्द्रों को विशेष थीम आधारित मतदान केन्द्र बनाया गया है। जिले में कुल 15 मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्रों के रूप में चयनित किया गया है, जिनकी सजावट निर्धारित थीम के आधार पर की गई है।
उदयपुर का मतदान केंद्र 224 मोहनपुर-2 में सजावट की थीम सीताबेंगरा रखी गई, मतदान केंद्र का प्रवेश द्वार गुफा की तरह निर्मित किया गया है, वहीं पूरे केंद्र में थीम के आधार पर सज्जा की गई है। वहीं पीवीटीजी मतदान केन्द्रों में विवाह मड़वा बनाया गया है, जिसमें फूल पत्तों, कलश, रंगबिरंगे तोरण, पर्रा-सुपा से सजावट के साथ चावल के आटे से चउंक पुराया गया है । इसी तरह अन्य केंद्रों में भी निर्धारित थीम पर सजावट कर मतदाताओं को प्रेरित करने आकर्षक सजावट की गई है। आदर्श मतदान केंद्रों सहित अन्य मतदान केन्द्रों में सेल्फी पॉइंट, रंगोली, दीवार लेखन, द्वार सज्जा, गुब्बारे एवं फूल-पत्तों से सजावट की गई है।
मतदाताओं को सुविधा प्रदान करने एवं सुगम मतदान सुनिश्चित करने के लिए अन्य केन्द्रों में शीतल पेयजल हेतु प्याऊ घर, छायादार शेड, शौचालय, प्रतीक्षा कक्ष, दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर आदि की व्यवस्था की गई है।
ये हैं आदर्श मतदान केंद्र :
जिले में 15 मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्रों के रूप में चयनित किया गया है। इनमें विधानसभा लुण्ड्रा में मतदान केंन्द्र 12-रूखपुर (घंघरी), 143- बटवाही-ख, 158-गंझाडाड़, 236- लोसंगी, विधानसभा अम्बिकापुर में मतदान केंन्द्र 08- गुमगराखुर्द, 156-भिटटीकलां-1,157- भिटटीकला-2 , 224-मोहनपुर-2, 281- मरेया, और विधानसभा क्षेत्र सीतापुर मे मतदान केंन्द्र, 62-बिलासपुर-2 , 77-मुरताडाड़, 109-कुनिया-2, 134- नर्मदापुर-2, 164- उलकिया-1, और 181- पेटला-1 है।