आदर्श एवं संगवारी मतदान केंद्र बने विशेष आकर्षण का केन्द्र

नवयुवक,बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के साथ-साथ नवदम्पत्ति तथा बहु,पोता- पोतियों के संग एक साथ किया मतदान
सेल्फी जोन का रहा विशेष क्रेज,थीम बेस मतदान केंद्र ने मोहा सब का मन, व्यवस्थाओं से मतदाता हुए गदगद
बलौदाबाजार। बलौदाबाजार भाटापारा जिला प्रशासन द्वारा मतदान केंद्र में मतदाताओं को आवश्यक सुविधा एवं परिवेश उपलब्ध कराने हेतु स्थापित किए गए आदर्श मतदान केंद्र एवं संगवारी मतदान केंद्र मतदाताओं एवं आम लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। उल्लेखनीय है कि आदर्श मतदान केंद्रों में इस बार भीषण गर्मी को देखते हुए राहत देने के उद्देश्य से समुचित व्यवस्था की गई है। इन मतदान केंद्रों में बच्चों के मनोरंजन,विशेष आकर्षक सेल्फी जोन, विश्राम,ओआरएस सेंटर,ठंडी पेयजल आदि की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इन मतदान केंद्रों में पहुंचे मतदाताओं ने जिला प्रशासन की इस नवाचार की सराहना की है। इसी तरह आदर्श मतदान केंद्रों में आकर्षक साज-सज्जा के साथ-साथ मतदाताओं के बैठने के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले,एलरैम्प, दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर, दिव्यांग रथ,टेंट,शुद्ध पेयजल आदि की व्यवस्था के अलावा मतदाताओं की सहायता के लिए बूथ लेवल अधिकारियों की तैनाती की गई है। जांजगीर चांपा लोक सभा क्षेत्र में वन विभाग द्वारा कसडोल के ग्राम लाहौद, नगर पंचायत कसडोल एवं बार नवापारा अभ्यारण्य थीम पर थीम पर मतदान केंद्र का साज-सज्जा वन विभाग के दौरा किया गया था। साथ ही ग्राम पंचायत अमेरा एवं कटगी में मड़वा आधारित थीम विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। इसी तरह रायपुर लोकसभा अंतर्गत बलौदाबाजार के ग्राम कुकुरदी में छतरी,ग्राम रवान में झंडे में राजस्व एवं पंचायत विभाग द्वारा मतदान केंद्र को थीम पर सजाया गया था। जो लोगों के लिए खासा आकर्षण का केंद्र रहा। ग्राम अर्जुनी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा हिट स्ट्रोक मैनेजमेंट,वैक्सिनेशन पर, सिमगा अंतर्गत ग्राम सुहेला में पेपर कार्फ्ट आधारित मतदान केंद्र बनाया गया। इसी तरह महिला बाल विकास विभाग द्वारा शहर के मतदान कन्या स्कूल को विशेष थीम मे सजाया गया। आज हुए मतदान में 18 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद पहली बार मतदान कर रहे युवा मतदाताओं के अलावा 80 वर्ष एवं उससे अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं ने अपने बेटा-बहु,पोता-पोती एवं परपोतियों के साथ एवं दिव्यांग मतदाताओं के साथ-साथ नवदम्पत्ति तथा बहु, पोता-पोतियों के संग एक साथ किया मतदान किया। कसडोल विधानसभा में ग्राम बल्दाकछार के विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के कमार मतदाताओं ने मतदान किया। इसी तरह जिला मुख्यालय निवासी विद्या देवी पंजवानी उम्र 88 वर्ष ने मतदान केन्द्र क्रमांक 128 में तथा 90 वर्षीय ग्राम करही बाजार निवासी सेहतरीन बाई ने अपने मताधिकार का उपयोग कर मतदान केंद्र की व्यवस्थाओं की सराहना की। साथ ही कसडोल के ग्राम छांछी मतदान केंद्र104 छांछी में दिव्यांग मतदाता 60 वर्षीय छोटेलाल ध्रुव, 50 वर्षीय देवलाल वर्मा एवं 50 वर्षीय मीना कुमारी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसी तरह फर्स्ट टाइम वोटर बलौदाबाजार निवासी निधि साहू ने पहली बार वोट किया। उन्होंने व्यवस्थाओं को देखकर काफी प्रशंसा की साथ ही आकर्षक सजावट की भी तारीफ की है। इसी तरह युवा मतदान केंद्र हथबंद में आंचल सोनी ने भी पहली बार लोकसभा इलेक्शन में अपना मतदान किया। इसी तरह ग्राम पंचायत हथबंद के ही नवविवाहित जोड़े 22 वर्षीय योगेश सोनी एवं 20 वर्षीय मंजू सोनी ने मतदान किया। एलउन्होंने भी सभी जिलेवासियों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है।
खदान में मतदान ने भाटापारा वासियों का जीता दिल,देखने के लिए उमड़ी भीड़
खनिज विभाग द्वारा भाटापारा नगर के मतदान केंद्र क्रमांक 143 में में खदान में मतदान के थीम पर सजाया गया है। जो की काफी आकर्षक एवं विशाल रहा.लोग सुबह से शाम तक फोटो खिंचवाने के लिए उमड़े रहे। भाटापारा निवासी मतदाता राधेश्याम साहू ने कहा मैं चौथी बार लोकसभा चुनाव में मतदान कर रहा हूं. जिंदगी में पहली बार मतदान केंद्र में इस तरह की साज सज्जा देखने को मिला मानो हम मतदान केंद्र नहीं बल्कि कोई झांकी देखने के लिए आए हो।यहां पर बैठने की व्यवस्था के साथ पीने के लिए ठंडा पानी की भी समुचित व्यवस्था की प्रशासन द्वारा की गई है। निश्चित ही इस व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। यह चुनाव निश्चित ही मतदाताओं को सुविधा मुहैया कराने में मील का पत्थर साबित होगा। इसके साथ ही खदान में होने वाले गतिविधियों पर आधारित जीवंत सेल्फी जोन भी बनाया गया था।
तृतीय लिंग के मतदाताओ ने भी किया मतदान जिले के तृतीय लिंग के मतदाताओ ने भी बड़े उत्साह से लोकतंत्र के इस पर्व में सहभागी हुए. इस दौरान तृतीय लिंग के मतदाताओ ने भाटापारा नगर स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 186 में अपने मत का किया प्रयोग.
जज्बे को सलाम कोई हॉस्पिटल से तो बैंगलोर से आया पहुंचा वोट देने
लोकसभा निर्वाचन 2024 मतदान केंद्र क्रमांक 196 ढाबाडीह भाटापारा में दिव्यांग मतदाता श्री प्रेम दास पिता ढेल सिंग उम्र 45 वर्ष द्वारा मतदान किया गया। जिसकी बाइक दुर्घटना मे पैर चोट होने के कारण ACL सर्जरी किया गया है जिसके बाद भी मतदान केन्द्र में पहुंच कर मतदान किया एवं सभी मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरूक किया। इसी तरह ग्राम कामता निवासी 57 वर्षीय अदली दास मानिकपुरी ने लकवा ग्रस्त होने के बाद भी मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया जो की काबिले तारीफ है। इसी तरह वोट देने के लिए बलौदाबाजार निवासी बैंगलौर में रहने वाली अंकिता अग्रवाल अपने परिवार के साथ मत देने पहुंची। उन्होने भी व्यवस्थाओं को देखकर जिला प्रशासन की खुली मन से प्रशंसा की।