इंदौर में मतदान के दिन सभी मतदान केन्द्र धूम्रपान से रहेंगे मुक्त

मतदान केन्द्रों में धूम्रपान करते हुए पाये जाने पर होगी कार्रवाई
इन्दौर। इंदौर जिले में 13 मई 2024 को मतदाता अपना मत देने मतदान केन्द्र जायेंगे। उक्त दिवस सभी मतदान केन्द्रों पर धूम्रपान प्रतिबंधित रहेगा। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह ने निर्देश जारी करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों से कहा है कि वे धूम्रपान प्रतिबंधित क्षेत्र और तंबाखू मुक्त परिसर बनाने संबंधी सूचना बोर्ड सभी मतदान केन्द्रों पर लगवाये। उक्त प्रतिबंधित क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति धूम्रपान करते हुए पाया जाता है तो उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी। जिले के सभी मतदान केन्दों को गैर-धूम्रपान क्षेत्र घोषित करते हुए इस संबंध में सूचना बोर्ड भी लगाया जायेगा। साथ ही तंबाखू मुक्त परिसर के बोर्ड भी मतदान केन्द्रों पर लगेंगे।