ईव्हीएम व व्हीव्हीपैट मशीनों की कमिशनिंग के लिए मिला प्रशिक्षण

बलौदाबाजार। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी के. एल. चौहान की उपस्थिति में शुक्रवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन 2024 अन्तर्गत ईवीएम व व्हीव्हीपैट मशीनों के कमीशनिंग के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सेक्टर ऑफिसर, कमीशनिंग प्रभारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी शामिल हुए।
कलेक्टर चौहान ने कहा कि सभी गंभीर एवं ध्यान से प्रशिक्षण लें ताकि निर्वाचन में किसी प्रकार की त्रुटि न हो। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशो का भली भांति जानकारी हो। अपनी जिम्मेदारियों का सावधानीपूर्वक निर्वहन करें।प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा ईव्हीएम व व्हीव्हीपैट मशीनों की कमीशनिंग की आवश्यकता के साथ ही अधिकारियों को उनके दायित्व और जिम्मेदारियों के बारे में बताया गया। बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, व्हीव्हीपैट के सुव्यवस्थित संचालन हेतु प्रत्येक यूनिट को एक दूसरे से केबल कनेक्शन, एड्रेस टैग लगाना, पेपर रोल, मतदान लरपत्र लगाना, कंट्रोल यूनिट सील करना,पेपर सील करना, मॉक पोल सहित अन्य गतिविधियों का विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा ईवीएम एवं व्हीव्हीपैट की तकनीकी पक्षो की प्रोजेक्टर के माध्यम से पूरी जानकारी दी गई। ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट की तकनीकी जानकारियों में दक्ष रहने कहा गया।
प्रशिक्षण में सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर.आर. दुबे सहित सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, सेक्टर ऑफिसर एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।