कलेक्टर ने श्रमवीरों को मतदान करने दिया आमंत्रण पत्र

कोरिया। लोकसभा निर्वाचन का तृतीय चरण के तहत 7 मई को मतदान होना है। आज कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह जिला पंचायत सीईओ व स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, चरचा माइन पहुंच कर यहां कार्यरत श्रमवीरों को 7 मई को होने वाले मतदान के लिए आमंत्रण पत्र एवं बुके प्रदान किए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला कर्मचारी, अधिकारी भी उपस्थित थीं। कलेक्टर लंगेह ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र को और मजबूत करने के लिए सभी मतदाताओं को मतदान करना आवश्यक है। लंगेह ने बताया कि मतदान दिवस के दिन सभी मतदान केंद्रों में ठंडा पानी, छाँव, विश्राम कक्ष, शौचालय, रैम्प आदि की व्यवस्था की गई है। श्रमिकों से कहा कि मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होना है, ऐसे में आप सब समय निकालकर मतदान करने और सगे सम्बन्धियों, पड़ोसियों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें।