नमस्कार, जय जोहार 7 मई को वोट डालने जरूर आइये : कलेक्टर

कलेक्टर ने वीडियो कॉल करके वर्षा प्रजापति से की बात
कोरिया। जिले में शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए जिला निर्वाचन आयोग गांव, कस्बा, शहर व दूरस्थ मतदान केंद्रों में जाकर मतदाताओं को 7 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। कलेक्टर व जिला निर्वाचन विनय कुमार लंगेह ने जिले से अन्य प्रदेश में काम करने गए लोगों से वीडियो कॉल करके कोरिया आने का आमंत्रण करते हुए मतदान दिवस के दिन मतदान करने के लिए आग्रह भी की। ग्राम पंचायत जूनापारा निवासी वर्षा प्रजापति जो बेगूसराय, बिहार के होटल में कार्य कर रही है, उनसे बात करते हुए लंगेह अपील की कि 7 मई को होने वाले मतदान में जरूर भाग लें और यहाँ शतप्रतिशत मतदान का हिस्सा बने। कलेक्टर लंगेह ने वीडियो कॉल पर बात कर उनसे लोकतंत्र के इस महत्वपूर्ण पर्व पर सहभागिता निभाने की अपील करते हुए 7 मई को होने वाले मतदान के लिए अवश्य अपने घर आने को कहा जिससे वे यहां अपना अमूल्य वोट दे सकें।
इसी कड़ी में जिला पंचायत के सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने ग्राम अमरपुर निवासी राम कुमार से छत्तीसगढ़ी में कहा कि आप ल, अपन माटी के मान बढ़ाना हे, एखर खातिर मुंबई ले बोट डारे बर इहाँ जरूर आहू। मतदाता राम कुमार ने भी मुंबई से आकर वोट देने की सहमति दी है। कलेक्टर लँगह व डॉ. चतुर्वेदी ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने जान पहचान व पड़ोसियों को वोट डालने के लिए प्रेरित करें। जिले में शत-प्रतिशत मतदान के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लंगेह के मार्गदर्शन में स्वीप जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।