निर्वाचन ड्यूटी में तैनात कर्मी सुविधा केंद्र में मतदान करेंगे

बेमेतरा। लोकसभा निर्वाचन- 2024 संसदीय क्षेत्र-7 दुर्ग की ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र में तैयारियों को जहां अंतिम रूप दिया जा रहा है, वहीं निर्वाचन कर्तव्य पर तैनात अधिकारी/कर्मचारी व अनिवार्य सेवा श्रेणी के मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र मतदान कर सकेंगे।
निर्वाचन ड्यूटी में लगे अधिकारी-कर्मचारी और अनिवार्य सेवा श्रेणी के मतदाताओं के लिए 5 सुविधा केंद्र बनाये गये है। डाक मतपत्र से मतदान कर सकेंगे। निर्वाचन ड्यूटी में लगे सुरक्षा बल/ पुलिस ,ड्राइवर,/ क्लीनर, एवं अन्य ज़िला में पदस्थ कर्मचारी संयुक्त ज़िला कार्यालय भवन कक्ष क्रमांक 6 में डाक मतपत्र के माध्यम से 27 अप्रैल, 28 अप्रैल, 1 मई से 5 मई 2024 को मतदान कर सकते है। मतदान का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक है।
इसी तरह व्ही.एस.टी./ एस.एस.टी./एफ़.एस.टी./ वेबकास्टिंग/सेक्टर अधिकारी एवं निर्वाचन कार्य में संलग्न कर्मचारी शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम कन्या विद्यालय और पी.जी कॉलेज रूसा भवन बेमेतरा में 29,30 अप्रैल और 1 मई 2024 सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक डाक मतपत्र से मतदान करेंगे। वही अनुपस्थित सेवा श्रेणी के मतदाता अनिवार्य सेवा श्रेणी के मतदाता संयुक्त ज़िला कार्यालय भवन कक्ष क्रमांक 5 (पी.वी.सी.) में 1 मई, 2 मई और 3 मई 2024 को मतदान करेंगे। समय वही सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक है।
इसके बाद भी अगर डाक मतपत्र से मतदान हेतु शेष बचे सुरक्षा बल,ड्राइवर, /क्लीनर एवं अन्य कर्मचारी ज़िला मुख्यालय स्थित मंडी परिसर (सामग्री वितरण स्थल) सुविधा केंद्र पर 6 मई 2024 को पूर्व समय पर मतदान कर सकेंगे।