पिंक बूथ में पहुंचे मतदान दल का हुआ जोरदार स्वागत

बालाघाट। चुनाव का पर्व देश का गर्व को सार्थक करने के लिये लोकसभा निर्वाचन 2024 के प्रथम चरण 19 अप्रैल को होने वाले मतदान हेतु वारासिवनी ब्लॉक कायदी मतदान केंद्र क्रमांक-75 एवं खापा मतदान केंद्र क्रमांक-31 को पिंक बूथ बनाया गया है। पिंक बूथ क्रमांक-75 मे गुरुवार को जैसे ही मतदान दल पहुंचा तो उनका पुष्पमाला, पुष्पगुच्छ तथा माथे पर तिलक लगाकर जोरदार स्वागत किया गया। सीईओ दीक्षा जैन द्वारा स्वयं उपस्थित होकर महिला मतदान दल का गुलाब के पुष्पों से स्वागत किया गया। मतदान दल से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि वे पहली बार निर्वाचन ड्यूटी मे आयी है, वे बहुत उत्साहित व खुश थी। पिंक बूथ में पिंक कलर का पंडाल लगाया गया है जिसे पिंक गुब्बारो से सजाया गया। वहीं द्वार पर अभिनन्दन के लिये पिंक कलर की सजावट की गयी है तथा महिला कर्मचारियों की सुविधाओं समुचित का ध्यान रखा गया है। स्वागत की मधुर बेला में बीएलओ अनीता नागपुरे, सेक्टर प्रभारी कोमल गजभिये, अरुण पटले, आर बंसोड प्रधान पाठक, सचिव गायत्री गोस्वामी उपस्थित रहें।