प्रेक्षक अनिल अग्रवाल ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

मतदान केन्द्रों में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
गरियाबंद । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री अनिल अग्रवाल ने आज विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने गरियाबंद, मालगांव एवं बारूका के मतदान केंद्रों में पहुंचकर मतदान के लिए विकसित की गई सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान प्रेक्षक ने बीएलओ से मतदान पर्ची एवं मार्गदर्शिका पुस्तिका वितरण की जानकारी ली। इस पर बताया गया कि मतदान पर्ची का वितरण मतदाताओं को किया जा चुका है। इसके अलावा मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग जरूर करने अपील सह आमंत्रण पत्र भी दिया जा रहा है। प्रेक्षक श्री अग्रवाल ने मतदाताओं को आसानी से मतदान केन्द्रों की जानकारी मिले, इसके लिए मतदान केन्द्र के बाहर सूचना बोर्ड प्रदर्शित करने एवं बाउंड्रीवाल पर भी लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतदाता सूची का मिलान कर प्रदर्शित करने के निर्देश दिये। इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो। मतदान केन्द्रों पर महिला एवं पुरूष शौचालय की अलग – अलग व्यवस्था सुनिश्चित कर साफ-सफाई कराये। तथा उसकी जानकारी भी मतदाताओं को अवश्य दे। इसके अलावा मतदान केन्द्रों पर बिजली, पानी, छाया आदि क्रियाशील रहे, इसका भी ध्यान रखे। उन्होंने मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की जानकारी हेतु किये गये दीवाल लेखन, मतदान का समय, कुल मतदाता, महिला-पुरूष, मतदान केन्द्र का नाम, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का नाम भी अंकित हो तथा दिव्यांग मतदाताओं हेतु बनाये गये रैम्प व मतदान केन्द्रों में उपलब्ध अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया और मतदान केन्द्रों में आवश्यकतानुसार सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने बीएलओ से कहा कि गांव में लोगों को मतदान दिवस 26 अप्रैल को है, इसकी जानकारी गांव वालों को भी बताये और संबंधित मतदान केंद्र में जाकर अवश्य मतदान करे यह जरूर बताये। बूथ लेवल अधिकारी से मतदाताओं की जानकारी लेकर सभी मतदाताओं को जागरूक कर शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही मतदान केंद्र का अवलोकन करने के साथ ही ग्रामीणों से मिलकर उन्हें चुनाव के दिन 26 अप्रैल को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित भी किया। इस अवसर पर एसडीएम श्री विशाल महाराणा, सीएमओ श्रीमती संध्या वर्मा, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एस.के बर्मन सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।