बैलून करेंगे मतदाताओं को जागरूक

उज्जैन। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियां तेजी से जारी हैं। इसी क्रम में नगर निगम उज्जैन एवं नगर परिषद माकड़ोन द्वारा बड़ा बैलून स्थापित कर मतदाताओं को लोकतंत्र के इस महापर्व में 13 मई को मतदान करने का संदेश दिया जा रहा हैं। बैलून के माध्यम से ‘मेरा पहला वोट देश के लिए’ ‘ मतदान अवश्य करें’ की थीम के माध्यम से मतदाताओं को अधिक संख्या में मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा हैं ।उज्जैन संसदीय क्षेत्र में 13 मई को मतदान किया जाएगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी मृणाल मीणा ने बताया कि जिले के समस्त मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करने, कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप अंतर्गत विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।