मतदाताओं को पीला चावल देकर मतदान केंद्र आने का न्यौता

मनेंद्रगढ़। स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत जनपद पंचायत खड़गवां में शत-प्रतिशत हो इसके लिए जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी. राहुल वेंकट के निर्देशन तथा परियोजना निदेशक नितेश उपाध्याय के मार्गदर्शन में लगातार मतदाता जागरूकता से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को एक नए विचार के साथ ग्रामीणों ने एक नई पहल की शुरुआत की है।
ग्रामीण पीला चावल तैयार कर लोगों को मतदान करने के लिए न्योता दे रहे है। इसके तहत आज विकासखण्ड भरतपुर के ग्राम कंजिया, घटई, मन्नौढ़, चाटी तथा विकासखण्ड मनेंद्रगढ़ के डोमनापारा, भल्लौर, साल्ही, खैरबना, डगौरा, छिपछिपी, सलवा तथा विकासखण्ड खड़गवां के ग्राम पंचायत दुबछोला, पोड़ी, कटकोना, बंजारीडांड, कौडीमार, पटमा, कोडा तथा खड़गवां में स्वीप कार्यक्रम के तहत निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए शपथ लिया गया। साथ ही लोगों ने अपने आस-पास के मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम के तहत प्रत्येक मतदाताओं के घर-घर जाकर महिला स्वय सहायता समूह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, सचिव तथा रोजगार सहायक द्वारा मतदान करने हेतु पीला चावल का न्यौता दिया गया तथा मतदान केंद्र तक आने के लिए प्रेरित किया गया।