मतदाता जागरूकता के अंतर्गत स्लोगन मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

सीहोर । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किये गये है कि मतदाता जागरूकता के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करने एवं अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए विभिन्न प्रकार के आयोजन किया जाये। इसी श्रृखला में शासकीय महाविद्यालय रेहटी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं नगर परिषद रेहटी द्वारा लोकसभा निर्वाचन के तहत मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य डॉ अंजली गढ़वाल के संरक्षण में मतदाता जागरूकता के लिए स्लोगन रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ पुनीत कुमार मालवी एवं सहायक डॉ दीपक रजने ने बताया किइस प्रतियोगिता में स्वीप प्लान के तहत स्वयंसेवकों ने बड़े उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लेकर रंगोली मेहंदी बनाई तथा स्लोगन लिखकर महाविद्यालय में उपस्थित नवीन वोटर एवं अन्य लोगों को ज्यादा से ज्यादा वोट डालने के लिए जागरूक किया।आयोजन में कार्यक्रम प्रभारी श्री राजाराम रावते एवं केंपस एम्बेसडर शेखर पैठारी, डॉ मनमोहन द्विवेदी, डॉ सुरेश सोलंकी सहित समस्त स्टाफ ने कार्यक्रम में सहयोग किया गया।