मतदान के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं 120 वर्षीय डालमो महार और दिव्यांग

सारंगढ़ बिलाईगढ़। जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने वाले प्रेरणादायक शख्सियत की सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में कमी नही है। बरमकेला विकासखंड के ग्राम तरेकेला में पारिवारिक सदस्यों के अनुसार लगभग 120 आयु की बुजुर्ग महिला डालमो महार ने डाक मत से अपना मतदान दी है। वर्तमान में वे चल फिरकर आना जाना कर लेती हैं। चेहरे और शरीर पूरी तरह से शिथिल और झुरियों आ गई हैं। यह बुजुर्ग अपने पांचवे पीढ़ी के साथ अपने जीवन को जी रही हैं। इसी प्रकार तरेकेला गांव के 30 वर्षीय दिव्यांग जप्ति चौहान ने भी डाकमत से अपनी दिव्यांगता को भूलकर खुशी से डाकमत के माध्यम से मतदान की। इसी प्रकार जिले के कई ऐसे दिव्यांग और बुजुर्ग है, जो सामान्य नागरिकों के लिए मतदान करने जाने के प्रेरणा स्त्रोत हैं।