मतदान दलों के वापसी उपरांत मतदान केन्द्रवार मतदान प्रतिशत की जानकारी देने के लिए अधिकारी – कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी

गरियाबंद । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक कुमार अग्रवाल ने लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु मतदान दिवस 26 अप्रैल 2024 को मतदान समाप्ति पश्चात मतदान दलों के वापसी उपरांत मतदान केन्द्रवार मतदान प्रतिशत पीठासीन अधिकारी की ड्यूटी मतपत्र लेखा प्रारूप 17-सी की एक्सल मे एन्ट्री करने के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री पंकज डाहिरे को राजिम एवं बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। राजिम विधानसभा क्षेत्र के लिए सहयोगी अधिकारी श्री नरसिंह ध्रुव को बनाया गया है। उनके साथ में सहायक ग्रेड – 02 श्री अभिषेक बैस, सहायक ग्रेड – 02 श्री भीखम साहू, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर श्री भोजराज साहू, सहायक ग्रेड- 03 खेलनराम तारक की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र – 55 के लिए सहयोगी अधिकारी के रूप में शिक्षा विभाग के सहायक संचालक श्री कृपाल सिंह पैकरा को बनाया गया है। उनके साथ में सहायक ग्रेड – 02 श्री कृष्ण कुमार सिन्हा, सहायक ग्रेड -03 श्री हेमन्त तेता, श्री दुखुराम कमार, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर अमित कुमार ध्रुव की ड्यूटी कार्य समाप्ति तक लगाया गया है।