मतदान दिवस के दिन बीएलओ की भूमिका के सम्बन्ध में प्रशिक्षण

लकी ड्रॉ के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में सीईओ ने की चर्चा
भोपाल। लोकसभा निर्वाचन – 2024 में मतदान प्रतिशत बढाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक मतदान केन्द्र पर लकी ड्रॉ का आयोजन किया जायेगा। लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं की शत-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह नवाचार प्रारंभ किया गया है। मतदान दिवस के दिन बी.एल.ओ. की भूमिका के सम्बन्ध में पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में आयोजित प्रशिक्षण में सी.ई.ओ.ऋतुराज सिंह ने लकी ड्रॉ के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में उपस्थित बी.एल.ओ. को निर्देशित करते हुए उन्हें उनके दायित्व के बारे में अवगत कराया। सहायक नोडल अधिकारी /स्वीप रितेश शर्मा ने लकी ड्रॉ की विस्तृत कार्ययोजना के बारें में समझाते हुए समस्त बी.एल.ओ. को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर सबसे पहले वोट डालने वाले मतदाता को बेज देकर सम्मानित करने के लिए भी अवगत कराया।
तीन बार निकलेगा लकी ड्रॉ
मतदान केन्द्रों पर लकी ड्रॉ तीन समय पर निकाला जायेगा। पहला लकी ड्रॉ सुबह 10 बजे, दूसरा दोपहर 02 बजे एवं तीसरा लकी ड्रॉ सायं 06 बजे निकाला जायेगा। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर लकी ड्रॉ में चयनित विजेता को उसी समय निश्चित उपहार दिया जायेगा।