मार्कस स्टॉयनिस ने तोड़ा आईपीएल में 13 साल पुराना कीर्तिमान

चेन्नई।  चेन्नई सुपरकिंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में गजब का रोमांच देखने के लिए मिला। जब सीएसके ने 210 रन बनाए थे, तब किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि एलएसजी की टीम इस टारगेट का हासिल कर लेगी। लेकिन वो मार्कस स्टॉयनिस ही थे, जिन्होंने असंभव से काम को संभव कर दिखाया। इसके साथ ही मार्कस स्टायनिस ने आईपीएल में अब से करीब 13 साल पुराना एक रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया है। साथ ही पहली बार आईपीएल रन चेज में इतना बड़ा स्कोर किसी बल्लेबाज ने बनाया है।
दरअसल मार्कस स्टॉयनिस ने सीएसके के खिलाफ नाबाद 124 रन की पारी खेली। वे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए, जब क्विंटन डिकॉक पहले ही ओवर में आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। स्टॉयनिस ने 63 बॉल पर इतनी बड़ी पारी खेल दी। इससे पहले आईपीएल के रन चेज में इतनी बड़ी पारी कभी नहीं खेली गई थी। साल 2011 के आईपीएल में सीएसके के ही खिलाफ मोहाली में पंजाब के बल्लेबाज पॉल वल्थाटी ने नाबाद 120 रन बनाए थे। तब से लेकर अब तक ये रिकॉर्ड अटूट था, लेकिन अब इसे ध्वस्त करने का काम मार्कस ने कर दिखाया है। हालांकि अगर भारतीय बल्लेबाज की बात करें तो पॉल वल्थाटी ही पहले नंबर पर हैं।