सूरजपुर के 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों में सीसीटीवी से निगरानी

सूरजपुर। लोक सभा निर्वाचन 2024 के निष्पक्ष निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के कुल मतदान केंद्रों का 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों में सीसीटीवी द्वारा निगरानी रखा जा रहा है जिसका ऑनलाइन निगरानी जिले में स्थापित वेबकास्ट कंट्रोल रूम से किया जाएगा। जिले द्वारा दो पाली में मतदान केंद्रों के सतत निगरानी हेतु दल गठन किया गया है, जिसकी प्रशिक्षण जिला कार्यालय के सभा कक्ष में संपन्न हुआ। सीसीटीवी निगरानी दल को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार कंट्रोल रूम में मॉनिटर करने को बताया गया। सूरजपुर जिले के कुल 728 मतदान केंद्रों का 50 प्रतिशत यानी 364 मतदान केंद्रों का सीसीटीवी द्वारा निगरानी किया जा रहा है।