25 अप्रैल तक मनाया जा रहा मिशन परिवार विकास पखवाड़ा

लक्ष्य दंपत्तियों को जोड़ा जा रहा है परिवार कल्याण सेवाओं से
भोपाल। परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत परिवार नियोजन की सेवाओं के लिए जागरूकता एवं स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए मिशन परिवार विकास पखवाड़ा मनाया जा रहा है। पखवाड़ा 25 अप्रैल तक मनाया जाएगा जिसमें जन समुदाय में परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई साधनों के संबंध में जागरूकता लाई जाएगी।
पखवाड़े के दौरान स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा नसबंदी,आईयूसीडी,अंतरा इंजेक्शन, ओरल पिल्स, छाया गोली, निरोध के उपयोग के लिए हितग्राहियों को जानकारी देकर प्रेरित किया जा रहा है। पखवाड़े में सास – बहू सम्मेलनों का आयोजन भी किया जा रहा है। इन सम्मेलनों में परिवार नियोजन की आवश्यकता एवं उसके साधनों की जानकारी दी जा रही है। जागरूकता रैलियों, जागरूकता रथ इत्यादि के माध्यम से परिवार कल्याण साधनों की जानकारी दी जा रही है। साथ ही विवाह के दो साल बाद पहला बच्चा,पहले बच्चे के जन्म के 3 साल बाद दूसरा बच्चा एवं दो बच्चों के बाद नसबंदी करवाने संबंधी जानकारी भी दी जा रही है।
पखवाड़े के दौरान आशा कार्यकर्ताओं द्वारा नसबंदी करवाने के इच्छुक दंपतियों की सूची तैयार कर नजदीकी स्वास्थ्य संस्था में आयोजित नसबंदी शिविरों में नसबंदी करवाई जा रही है। जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. मनोज हुरमाड़े ने बताया कि भोपाल जिले में पिछले साल 13719 पुरुष एवं महिला नसबंदी की गई हैं। 5600 पीपीआईयूसीडी, 603 आईयूसीडी, 9080 छाया गर्भनिरोधक गोलियां, 1482 अंतरा इंजेक्शन लगाए गए हैं। भोपाल की 24 निजी स्वास्थ्य संस्थाओं को भी नसबंदी के लिए चिन्हित किया गया है। परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत महिला एवं पुरुष नसबंदी जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन की जा रही है। साथ ही अंतरा इंजेक्शन भी प्रतिदिन लगाए जा रहे हैं।