एससटी टीम ने बुलैरो वाहन से जब्त किए तीन लाख उनहत्तर हजार रुपए

उमरिया। जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 की आचार संहिता प्रभावशील है । आचार संहिता के दौरान आर्थिक अनियमितताओं की रोकथाम हेतु शहडोल जिले की सीमा पर पोड़ी जांच नाका में तैनात एसएसटी टीम ने बुलेरों वाहन में बिना वैध दस्तावेजों के 369500 रुपए परिवहन करते जप्त किया है वाहन चालक सैबू वर्मन के पास इतनी बड़ी राशि रखने संबंधी कोई वैध दस्तावेज नहीं मिलने से राशि को जप्ती कर कोषालय में जमा कराया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है सबंधित व्यक्ति अगर सात दिवस के भीतर राशि से सबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करेगा तो राशि वापस प्रदान कर दी जायेगी,अन्यथा की स्थित में राशि से सबंधित मामले का निराकरण आचार संहिता के बाद किया जाएगा।