अवैध मदिरा विक्रय एवं धारण के विरूद्ध की गई कार्यवाही

उमरिया । लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए अवैध मदिरा के विक्रय, संग्रह व परिवहन पर रोक हेतु कार्यवाही की गई है। कार्यवाही दौरान वृत्त उमरिया, पाली, नौरोजाबाद एवं मानपुर माह फरवरी में 16 मार्च से 29 मार्च तक जिला उमरिया में कुल 87 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किये जिसमें जप्ती की मात्रा 198 लीटर हाथमट्टी शराब, 6240 कि० ग्रा० महुआ लाहन 6 ब.ली. देशी मदिरा प्लेन एवं 2 ब.ली. विदेशी जप्त कर आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत कुल 87 जाकर विवेचना में लिये गये है। जिसका अनुमानित मूल्य 15,82,680 है । कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक, दिनकर सिंह तिवारी ,सुश्री पिंकी हिन्दूजा के नेतृत्व में की गई। साथ ही आबकारी आरक्षक अवध प्रताप बघेल कविता सिंह, विद्या सिंह कविता सिंह, अंजली गौतम, राजपति प्रजापति एवं नगर सैनिक विश्वनाथ कोल, सूरत सिंह कार्यवाही में सम्मिलित रहे।