कई जगह में मतदाताओं को बताया गया मतदान का महत्व

दंतेवाड़ा। जिले भर में स्वीप कार्यक्रम के तहत आगामी लोक सभा निर्वाचन में मतदान शत प्रतिशत मतदान जागरूकता क्रम में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत किरंदुल के बस स्टैंड, फुटबाल ग्राउंड, पोन्दूम, तोयलंका, मोखपाल में स्थानीय लोगों को वोटिंग की महत्व और चुनावी प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान की गई, साथ ही, उन्हें मतदाता के अधिकारों के बारे में भी जागरूक किया गया ताकि वे अपना मतदान सही तरीके से कर सकें। साथ ही लोकतंत्र के महापर्व विषय पर रंगोली, पोस्टर बनाकर सभी मतदाताओं को मतदान के प्रति संदेश दिया गया।

इसी तरह आगामी 19 अप्रैल को मतदान दिवस के परिप्रेक्ष्य में अन्य कई स्थानों पर भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं और पोस्टर, रंगोली बनाकर कार्यक्रम में अपनी भागीदारी दिखाई जा रही है। ज्ञात हो कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में विभिन्न विभागों द्वारा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने और शत-प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर सघन अभियान चलाये जा रहे हैं।