कृषक उन्नति योजना से किसानों का घर आई लक्ष्मी

मोहला। प्रदेश सरकार द्वारा किसानों से प्रति क्विटल 3100 रुपये की दर से धान खरीदी के लिए किये गये वादा को आज पूरा किया गया। किसानों के खाते में खरीफ वर्ष 2023-24 के अंतर्गत प्रतिपूर्ति राशि का भुगतान किया गया। किसान उन्नति योजना अंतर्गत जिले के 40293 किसानों के खाते में 199 करोड़ 11 लाख 82 हजार रुपये अंतरित किया गया। अपने खातों में प्रतिपूर्ति राशि आने से किसानों में खासा उत्साह और उमंग देखने को मिला। जिले के मानपुर विकासखंड के स्थानीय गांधी मैदान में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मोहला मानपुर के विधायक श्री इंद्रशाह मंडावी मुख्य अतिथि के रूप से उपस्थित हुए। विधायक श्री मंडावी ने किसानों को शुभकामनाएं दी।
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सरकार ने आज जिला बालोद में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के किसानों से किये गये वादा को पूरा कर, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर मुहर लगाया। किसानों के खाते में प्रतिपूर्ति राशि आने से किसानों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिल रहा है। पानाबरस के किसान श्री कन्हैया लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने किसानों से किये गये वादा को पूरा कर, किसानों के परिश्रम का सम्मान किया है। उन्होंने कहा कि उनके खाते में राशि आने से उनका पुरा परिवार मुख्यमंत्री की इस उपहार के लिए आभार व्यक्त करता है। किसान श्री पूनऊराम कुसामे ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के हित में बड़े फैसला लिये हैं, इससे किसानों को समृद्ध बनाने में मदद मिलेगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम मानपुर के अलावा मोहला के स्थानीय सामुदायिक भवन में व विकास खंड चौकी टाउन हाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसानों ने हिस्सा लेकर मुख्यमंत्री की इस उपहार के साक्षी बने। इसे किसानों ने ऐतिहासिक कदम बताया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री संजीव शाह, जनपद अध्यक्ष मानपुर श्री दिनेश शाह, जिला कलेक्टर श्री एस जयवर्धन, जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी सहित जिले के किसान बड़ी संख्या में उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *