विश्व महिला दिवस पर जिला न्यायालय बेमेतरा में जिला न्यायाधीश द्वारा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया

बेमेतरा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा / DLSA) के पदेन अध्यक्ष जिला न्यायाधीश श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री के निर्देशन में विश्व महिला दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा द्वारा जिला न्यायालय परिसर बेमेतरा में न्यायालय में पदस्थ महिला न्यायाधीशगण, महिला न्यायालयीन कर्मचारीगण एवं बेमेतरा अधिवक्ता संघ की महिला अधिवक्ताओं के लिए सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में माननीय अध्यक्ष जिला न्यायाधीश महोदय द्वारा समस्त महिला न्यायाधीशगण, महिला न्यायालयीन कर्मचारीगण एवं महिला अधिवक्तागण को महिला दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दी और कहा कि महिला समाज में प्रगति का आधार होती है, एक परिवार की परिपक्व धूरी होती है, जिसके ईर्द-गिर्द परिवार के सभी सदस्य मजबूती से बंधे होते हैं। यही महिला यदि किसी भी कार्यक्षेत्र में कार्य करती हो तो वह दोहरी भूमिका बड़ी ही खूबसूरती से निभाती है। इन्हीं की वजह से संसार की संरचना चलायमान है। कार्यक्रम में कुटुम्ब न्यायालय की प्रधान न्यायाधीश, श्रीमती नीलिमा सिंह बघेल द्वारा यह कहा गया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का इतिहास लगभग 115 वर्ष पुराना है, जिसे संयुक्त राष्ट्र द्वारा 1975 में मान्यता दी गयी थी। श्रीमती बघेल द्वारा बताया गया कि हाल ही में गुजरात कच्छ में आयोजित ऑल इंडिया जजेस कांफ्रेंस में भारत के उच्चतम न्यायालय के माननीय मुख्य न्यायाधिपति द्वारा न्यायपालिका में महिलाओं से संबंधित सुविधाओं में कमी पर अपना विचार व्यक्त किया और उसे दूर करने में ध्यान देने की आवश्यकता होना बताया। प्रधान न्यायाधीश ने बताया कि महिला दिवस के लिए तीन रंग जामुनी-इंसाफ और सम्मान का प्रतीक, हरा-उम्मीद का प्रतीक एवं सफेद-शुद्धता का प्रतीक होता है। प्रथम अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, श्री पंकज कुमार सिन्हा द्वारा एक न्यायाधीश होने के नाते न्यायालय में महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराध की ओर सभी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मानवीय नैतिकता एवं मूल्यों पर सभी का जोर देने का निवेदन किया, उन्होंने कहा कि महिलाओं की समाज एवं परिवार में महत्वपूर्ण भूमिका होती है, जिसके आधार पर समाज परिवार का विकास होता है। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री प्रणीश चौबे ने सभी महिला न्यायाधीशगण, कर्मचारीगण एवं अधिवक्तागण का न्यायालयीन कार्य क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण स्थान और उनके सराहनीय योगदान के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला न्यायाधीश द्वारा सभी महिला न्यायाधीशगण, कर्मचारीगण एवं अधिवक्तागण को प्रमाण-पत्र, पुष्प गुच्छ एवं मोमेंटो देकर सम्मानीत किया गया। उक्त कार्यक्रम में पॉक्सो न्यायाधीश श्रीमती मधु तिवारी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री उमेश उपाध्याय, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमती तनु श्री गवेल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती जसविंदर कौर अजमानी मलिक, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमती अनिता कोशिमा रावटे, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री जहाँगीर तिगाला समस्त न्यायालयीन महिला कर्मचारीगण, महिला अधिवक्ता श्रीमती सलमा शरिफ, पी. राजेश्वरी, श्रीमती रजनी पाण्डेय, श्रीमती नम्रता त्रिपाठी, श्रीमती श्वेता देवांगन एवं श्रीमती माधुरी राजपूत उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *