गर्मी में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित हो : कलेक्टर

कोरिया। आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, नगरीय निकाय तथा जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर, सोनहत के अधिकारियों से कहा कि गर्मी के मौसम में भू-जल नीचे चले जाने से पेयजल की समस्या उत्पन्न होती है। संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण तथा नगरीय निकायों में पेयजल समस्या न हो इसके लिए माकूल व्यवस्था सुनिश्चित करें।
लंगेह ने कहा कि जिले के सभी गांवों, कस्बों के घरों तथा पारा-मोहल्ले में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी व उनके अमले सतत दौरा करें व आम लोगों से जानकारी प्राप्त करें। लंगेह ने कहा कि किसी भी स्थिति में पेयजल की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए विशेष रूप से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी छात्रावास, आंगनवाड़ी, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, वार्ड, ग्राम पंचायत आदि स्थानों से जानकारी प्राप्त करें और पेयजल की समस्या को तत्काल निराकरण करें। लंगेह ने कहा कि जिन स्थानों में बोर सूखने की शिकायत मिल रही है, वहां वैकल्पिक व्यवस्था करें ताकि आम लोगों को पेयजल की समस्या से निजात मिले।