घर-घर पहुंचकर महिला, बुजुर्ग, युवा को वोट का महत्व समझाया गया

सूरजपुर। जिले में शत प्रतिशत चुनाव कराने को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रोहित व्यास के निर्देशन में प्रशासन अनेक प्रकार के स्वीप कार्यक्रम कर रही है। इसी तारतम्य में माध्यमिक शाला पतरापाली के शिक्षकों द्वारा गांव में शत प्रतिशत मतदान के लिए ग्राम पतरापाली में निमंत्रण कार्ड छपवाकर बच्चों के पालकों, अभिभावकों एवं ग्रामीणों के घर घर जाकर 7 मई को मतदान करने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।
विद्यालय में पदस्थ शिक्षक योगेश साहू ने बताया कि लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। वोट डालना प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार है, वोट को एक जिम्मेदारी समझ कर मतदान करें तथा अन्य लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। मतदान से मजबूत लोकतंत्र का निर्माण होगा। यदि कोई उम्मीदवार पसंद नहीं आए तो नोटा का बटन दबाएं। मतदान जाति, धर्म, सांप्रदायिकता, क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर करें। सबको अपने वोट की कीमत को पहचानना चाहिए। शराब, धन आदि के लालच या अफवाह में आकर वोट बिल्कुल न करें। अगर आपको कोई लालच या दबाव दे रहा है तो उसकी शिकायत निर्वाचन अधिकारी को दी जा सकती है। हर मतदाता लोकतंत्र को मजबूती देने के लिए 7 मई के दिन मतदान जरूर करें।
छत्तीसगढ़ लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आमंत्रण पत्र अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के माध्यम से लगभग 825 परिवारों को आमंत्रण पत्र भेज कर मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है। मतदान कराने के लिए इस आमंत्रण पत्र के माध्यम से लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। आमंत्रण पत्र वितरण में योगेश साहू, अनिता सिंह, जे.डी. सिंह, उर्मिला सिंह, रघुनाथ जायसवाल, सुपरवाइजर एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।