मतदान कर्मियों की विमुक्तिकरण एवं अवकाश हेतु प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु समिति गठित

बालोद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदान दलों में शामिल अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा आवश्यक कार्यों से मतदान दलों के कार्याें से विमुक्तिकरण एवं अवकाश के लिए प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु 05 सदस्यी समिति गठित की गई है। उल्लेखनीय है कि जिले में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु मतदान कर्मियों की नियुक्ति की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती पूजा बंसल, सहायक रिटर्निंग आॅफिसर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बालोद श्रीमती शीतल बंसल, सहायक रिटर्निंग आॅफिसर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डौण्डीलोहारा श्री शिवनाथ बघेल एवं सहायक रिटर्निंग आॅफिसर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुण्डरदेही श्री सुरेश साहू को मतदान दलों के कार्याें से विमुक्तिकरण एवं अवकाश के लिए प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु गठित समिति का सदस्य बनाया गया है।