रामबाग बाजार में नुक्कड़ नाटक के जरिए बताया गया मतदान का महत्व

क्रेता-विक्रताओं ने 26 अप्रैल को मतदान करने की ली शपथ
’जिला धमतरी-वोट सर्वोपरी’ सहित लगाए गए मतदाता जागरूकता संबंधी नारे
धमतरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश और सीईओ जिला पंचायत तथा स्वीप जिला नोडल अधिकारी सुश्री रोमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में जिले में स्वीप गतिविधियां चलाई जा रहीं हैं। इस दौरान लोगों को शत्-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। आज स्थानीय रामबाग बाजार में नेहरू युवा केन्द्र, जननी सेवा संस्थान, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सदस्यों द्वारा सामग्री बेचने वाले और खरीदी करने आये लोगों को आकर्षक नुक्कड़ नाटक के जरिए मतदान के महत्व के बारे में समझाया। इस मौके पर लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आगामी 26 अप्रैल होने वाले मतदान की जानकारी देते हुए लोगों के साथ सभी ने एकसाथ मिलकर नारे लगाए। इनमें ’जिला धमतरी-वोट सर्वोपरी’, ’छोड़ो अपने सारे काम पहले चलो करें मतदान’, ’देश के विकास में दें अपना योगदान, हर हाल में करना अपना मतदान’ ’जन-जन की यही पुकार, वोट डालो अबकी बार’ ’लालच देकर वोट जो मांगे भ्रष्टाचार वो करेगा आगे’, संबंधी नारे शामिल हैं।
रामबाग बाजार में आयोजित स्वीप नुक्कड़ नाटक में उपस्थित लोगों ने मतदान करने की शपथ ली। हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली। इस अवसर पर श्री आकाश गिरी गोस्वामी, श्री शेष नारायण गजेंद्र, श्री के. पी. साहू, श्री होमेश्वर प्रसाद चंद्राकर, श्री खोमन लाल साहू, श्री लक्ष्मी नारायण सिन्हा, श्री सूर्यकांत गिरी गोस्वामी, श्री लोकेश साहू, श्री वासुदेव साहू सहित बड़ी संख्या में शहरवासी और बाजार में पहुंचे आसपास के ग्रामीणजन उपस्थित रहे।