सीएमसीएलडीपी के छात्र छात्राओ ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

उमरिया। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली व्दारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के घोषित कार्यक्रम अनुसार 12 अनुसूचित जन जाति शहडोल संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान 19 अप्रैल को होना है । मतदान में अधिक से अधिक मतदाता अपने मत का उपयोग करें इस हेतु मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है एवं मतदाताओ से 19 अप्रैल मतदान दिवस के दिन मतदान करने की अपील की जा रही है । स्वीप अभियान के तहत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक के दिशा निर्देश पर मानपुर लोकतंत्र के पर्व हेतु सीएमसीएलडीपी में अध्ययन रत छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली मानपुर नगर में निकाली गई और लोकसभा निर्वाचन में सभी मतदाताओं को मतदान किए जाने हेतु संदेश दिया गया साथ सी एम राईज स्कूल मानपुर में मतदाता जागरूकता शपथ ली गई। रैली के माध्यम से सारे काम छोड दो- सबसे पहले वोट दो, लोकतंत्र हो तभी महान- सभी करे जहां मतदान, शत प्रतिशत मतदान करेगें- लोकतंत्र का मान धरेगे । मेरा वोट-मेरी ताकत, आपका मतदान, लोकतंत्र की जान आदि स्लोधगन के माध्यम से मतदाताओ को प्रेरित किया गया।