स्वीप कलश यात्रा : मतदाता जागरूकता के लिए अनूठी पहल

ग्रामीण स्तर पर शत प्रतिशत मतदान हेतु महिलाएं लोगों को कर रही प्रेरित
बिलासपुर। जिले में शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य पूरा करने और मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने शहर से लेकर गांवो तक सभी वर्ग अपनी भागीदारी निभा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं लोगों ने अपने सामाजिक कार्यक्रमों में भी मतदान के प्रति जन-जागरूकता का अभियान छेड़ा है। इसी कड़ी में विकासखंड कोटा के ग्राम पंचायत आमामुड़ा के ग्रामीण महिलाओं ने भी लोकसभा चुनाव अंतर्गत मतदाता जागरूकता करने अपनी भागीदारी निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जनपद पंचायत कोटा के सीईओ श्री युवराज सिन्हा के नेतृत्व में गांव की महिलाएं स्वीप कार्यक्रम के जरिए अपने आस-पास के लोगों को शत-प्रतिशत मतदान करने और मतदान के इस महापर्व में अपनी सहभागिता देने के लिए प्रेरित कर रहीं है। कलश यात्रा के साथ ही महिलाओं ने हाथों में बैनर लेकर रैली निकाली। लोकतंत्र का मान करें शत-प्रतिशत मतदान करें, चाहे नर हो या नारी, मतदान है सबकी जिम्मेदारी जैसे स्लोगनों के द्वारा ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक करने बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहीं है।